
All Over India Contact Address & Support Center
Firm Name: JS Group of Concepts
Office Address:
PO Hatwar, Village Sounkhar
Tehsil Ghumarwin, District Bilaspur
Pin Code 174028 (Himachal Pradesh) India
Office Timing: Monday To Saturday 9:00 AM To 5:00 PM
Email ID: alloverindia2013@gmail.com
Web: www.alloverindia.in
JS Group of Concepts Team Member
Mr. Jitender Sharma (Admin) of Alloverindia.in Web Portal Mob: +91-98162-58406 Email: jsconcept2013@gmail.com Alloverindia.in Founded By Jitender Sharma Since 2013
Mr. Mohit Bhardwaj (Manager) of Alloverindia.in Web Portal Mob: 98828-95200 Call For AD Editing And Uploading or Any Guest Post Content Uploading Email: alloverindia2013@gmail.com Join Since 2013
Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises Certificate
• $ 242.12 •

Advertisement With Us
आल ओवर इंडिया वेब पोर्टल हिंदी में समाचार और बिज़नेस से सम्बंधित जानकारियाँ एक ब्लॉग के रूप में लोगों के साथ ऑनलाइन शेयर करता है| यह कार्य 2014 से चलता आ रहा है| आज आल ओवर इंडिया अपने इस वेब पोर्टल के माध्यम से Advertisement का कार्य शुरू कर चूका है| आल ओवर इंडिया वेब पोर्टल ऑनलाइन के क्षेत्र में अपनी अच्छी पैठ बनाता जा रहा है| इस वेब पोर्टल पर हॉस्पिटल, मॉल, रियल एस्टेट और ऑनलाइन बिज़नेस को Advertise किया जा सकता है जिसके लिए किसी भी Advertiser को सालाना कुछ मूल्य चुकाना होगा| Banner Advertisement चलने के बाद वेबसाइट के किसी भी आर्टिकल को खोलने पर तुरंत आपकी Advertisement उसे दिखाई देगी| जरुरत के अनुसार ग्राहक आपको खुद संपर्क करेंगे|
अगर आप एक साल के बाद अपनी Advertisement को रिन्यू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपसे पहले वाला मूल्य ही लिया जायेगा परन्तु एक साल में आप अपने Advertisement Banner को 3 बार एडिट करवा सकते हैं|
आल ओवर इंडिया वेब पोर्टल पर कौन कौन से साइज वाली Advertisement कर सकते हैं| 600X400, 500X300, 400X200 किसी भी Banner Advertisement का मूल्य ग्राहक को एक जैसा ही देना होगा| आपकी Banner Advertisement के साथ आपकी सर्विस के बारे में आर्टिकल या ब्लॉग भी पब्लिश किया जायेगा और अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो उसका लिंक भी शामिल किया जायेगा|
अपने बिज़नेस की Advertisement के लिए संपर्क करें 98162-58406
600X400

अपने बिज़नेस की Advertisement के लिए संपर्क करें 98162-58406
वर्क एप्लीकेशन
आदरणीय श्रीमान/श्रीमती जी।
मेरा नमस्कार स्वीकार करें।
http://deity.gov.in/hindi/ मैंने इस वेबसाइट को ध्यान से पढ़ा है। और मैं दिल से इसके साथ जुड़ना चाहता हूँ। और वो भी जल्द से जल्द। इसलिए मेरी आपसे विनती है की आप मेरे लिखे हुए शब्दों को बड़े ध्यान से पढ़े।
मेरा नाम जितेन्दर शर्मा है और मेरी उम्र 33 वर्ष है मैंने बी सी ए (BCA) बैचलर कंप्यूटर ऑफ एप्लीकेशन में पढ़ाई की हुई है परन्तु मैंने अपनी पढ़ाई की डिग्री प्राप्त नहीं की इसलिए मेरी पढ़ाई केबल +2 ही मानी जाएगी। बी सी ए की पढ़ाई मैंने 2007 में पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से पूरी की और चंडीगढ़ में 4,000 रुपए प्रति माह नौकरी करने लगा धीरे धीरे मुझे ऑनलाइन इंटरनेट मार्केटिंग का तजरवा होने लगा और मैंने 2010 में चंडीगढ़ में एक छोटी सी कंपनी खोल दी। 2012 तक मैंने चंडीगढ़ में 10 एम्प्लॉई के साथ काम किया चूँकि मेरा काम केबल ऑनलाइन ही था तो मैंने ये काम अपने घर हिमाचल प्रदेश जिला बिलासपुर में तब्दील कर दिया। अब 2013 से मैं अपने घर के ऑफिस से ऑनलाइन सर्विस देता हूँ परन्तु मेरे पास कोई भी प्रोजेक्ट भारत देश का नहीं है। अभी तक मैं यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका, न्यूजीलैंड और कनाडा की छोटी कम्पनियों के साथ काम कर चुका हूँ और अब मैं अपनी कुछ वेबसाइट के साथ काम कर रहा हूँ। ऑनलाइन इंटरनेट मार्केटिंग के काम में मुझे प्रति घंटे के हिसाब से पैसे मिलते थे। और मेरे पास ऑनलाइन इंटरनेट मार्केटिंग की सर्विस देने के लिए 3 अकाउंट थे जिससे मैंने तकरीबन $15,000 की कमाई की। और यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा तजर्बा रहा। परन्तु अब यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका की कंपनी ने प्रति घण्टे के पैसे बड़ा दिए हैं जिससे वहाँ के क्लाइंट अब काम गिना चुना ही देते हैं।
आदरणीय श्रीमान और श्रीमती जी ये था मेरे बारे में। अब मैं आपको ये बताना चाहता हूँ की मैं ऑनलाइन इंटरनेट मार्केटिंग में क्या क्या करता हूँ और मैं किस तरह भारत सरकार के लिए ऑनलाइन इंटरनेट की सर्विसेज दे सकता हूँ।
मैं ऑनलाइन इंटरनेट मार्केटिंग में हर उस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकता हूँ जिससे लोग उस प्रोडक्ट से प्रेरित होकर अपने रुझानों को वक्त करेंगे। मैं किसी भी कंपनी की वेबसाइट को प्रमोट कर सकता हूँ जिससे कंपनी के वेबसाइट को वैल्यू मिलती है इंटरनेट में और धीरे धीरे आपकी वेबसाइट और आपके प्रोडक्ट्स दुनियाँ की नजरों में आने लगती है। मैं ये भी चाहता हूँ की कभी किसी प्रोडक्ट की एड टीवी के ऊपर करू या फिर कोई जनहित से प्रेरित स्कीम को प्रमोट करू। अगर मुझे मेरी जिंदगी में कभी मौका मिला तो मैं जी जान से और कड़ी मेहनत करूँगा।
परन्तु मैं आपके लिए क्या सकता हूँ। और कैसे? मेरे पास घर के ऑफिस में 4 कंप्यूटर के सेट हैं और हर कंप्यूटर BSNL के ब्रॉड बैंड इंटरनेट के साथ कनेक्टेड है। मैं मेरी पत्नी, मेरा छोटा भाई और उसकी पत्नी हम चारों काम करते हैं और रोजाना 9:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक काम करते है परन्तु मेरी रोजाना काम करने की क्षमता 12 से 14 घण्टे की है।
- मैं आपके लिए भारत सरकार की नीतियों को इंटरनेट के माध्यम से प्रमोट करूँगा और लोगों तक पहुंचाउंगा।
- मैं हिन्दी में अच्छे आर्टिकल्स लिख सकता हूँ उदहारण के तौर पर आप देख सकते हैं https://alloverindia.in/pradhan-mantri-narendra-modi/
- मैं और मेरी टीम हिन्दी और इंग्लिश दोनों में टाइपिंग कर सकते हैं और इंटरनेट पर अपलोड कर सकते हैं।
- मैं और मेरी टीम लिखित फाइलों से डाटा टाइप करके आपको इंटरनेट के माध्यम से दे सकते हैं।
- मैं भारत सरकार की हर एक नीतियों के ऊपर एक एक वेबसाइट हिन्दी भाषा में बनाकर उसे प्रमोट कर सकता हूँ जिससे भारत देश में इंटरनेट क्लाउड बढ़ेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट से जुड़ेंगे।
- मुझे आज महसूस हो रहा है की हम हिन्दुस्तानी हैं और आने वाले समय में हिन्दुस्तान पूरी दुनियाँ में सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरेगा और इंटरनेट की दुनियाँ में जो आज बड़े बड़े देश हैं वो आने वाले समय में हिन्दुस्तान में इंटरनेट ट्रैफिक देखने के लिए बार बार सर्च किया करेंगे। और हम ये साबित कर देंगे।
- मेरे दिमाग में एक विचार है कहते हैं जब योद्धा युद्ध करने के लिए मैदान में उतरता है तो पूरी तैयारी के उतरता है और युद्ध को जीत कर ही दम लेता है। मैं हमेशा से ही BJP पार्टी से जुड़ा रहा हूँ और मेरा परिवार भी। इसीलिए मैं चाहता हूँ की अभी तक जो इंटरनेट क्लाउड केबल गवर्नमेन्ट की नीतियों का गवर्नमेन्ट की ही वेबसाइट के द्धारा बनता है उसके दायरे को हमें और ज्यादा बढ़ाना पड़ेगा ताकि हर उस हिन्दुस्तानी को जब वो इंटरनेट इस्तेमाल करे तो उसे हर जगह BJP गवर्नमेन्ट की नीतियों से अबगत होना पड़े। और ये मैं कर सकता हूँ।
- मैं और मेरी टीम ऑनलाइन सर्वे कर सकती है जिससे भारत सरकार को नई नीतियाँ बनाने में नई राह मिलेगी।
मैं आपको अपनी ऑनलाइन इंटरनेट मार्केटिंग की प्रति घण्टे के हिसाब से होने वाली छोटी सी कमाई के कुछ दस्तावेज भेज रहा हूँ। और हमारे हिन्दुस्तान में भी प्रति घण्टे के हिसाब से मजदूरों को उनकी मजदूरी मिलनी चाहिए। और इससे बेरोजगारी और भी कम हो जाएगी। तो मैं अन्तिम में यही लिखना चाहता हूँ की मुझे काम करना है और अच्छे से करना है परन्तु यह आपके सहयोग से सम्भब नहीं। मेरी यह इच्छा है की मैं उस कड़ी से साथ काम करू जहाँ मेरी एक पहचान हो इसीलिए मैंने अपने जज्बातों को लिखित रूप में जाहिर करना जरुरी समझा और मैं अपने काम से, अपनी प्रतिभा से अच्छी इनकम कमा सकूँ। अगर मेरे कुछ लिखे हुए शब्दों से आपको ठेस पहुंचे तो मुझे क्षमा करने की कृपा करें और मुझे आशा है की आने वाले समय में मैं आपकी उमीदों पर कुछ खरा कर पाऊँ।
धन्यबाद
जितेन्दर शर्मा
मेरा फ़ोन नंबर है 01978 252231
मोबाइल नंबर है +91-98162-58406
Acceptable Terms & Skills Responsibilities Management
Respected Sir/Madam
My name is Jitender Sharma and I’m always positive thinker about my life opinion and career work place. I’m always pushing my confidence for challenges and hard work platform. I don’t feel now yet un-happy with my life; because I understand the sum of up and down circumstances are possible in any human life. I want to live my life with my dreams, Like Standard life style, Good ability, Good environment and Good earning money. I think everything is possible in this earth after our birth but how, it is big question and what I have.
- Confidence 2. Responsibilities 3. Honesty 4. Way of talk 5. Idea 6. Hard & smart work 7. Daily work ability 12 to 14 hours as online or offline
What My Skills
Part 1 Online Skills
Find All Online Solutions, Website Promotion, Single Product Promotion, Handle Online Enquires, Deals As Online, Create Websites & Design, Handle Online Work with Team, Online Business Method And Social Media Marketing.
Part 2 Offline Skills
How To Handle My Team With Reliability, Product Deals Face To Face, Analyze Work Platform, Manage All Authorize Authorities, Official Documentation, Personal Assistant Manager, Attractive Advertisement and Make Market Idea.
Thoughts About My Acceptable Earning
Always I’m confidential on given company authorities and my own worked platform, so my skills are comfortable to earn every month roundabout 50, 000 and plus. I want to work on comfortable position according to my skills and I always want to be up to the company where I do work.
Management
Today’s I’m learning management fundamentals with politician of PM Narender Modi, he is my dream person and I don’t feel without any management we can’t get any Success.
Thanks Jitender Sharma