लम्बे समय से दसवीं कक्षाओं के छात्र अपने परिणामों का इन्तजार कर रहे थे जिसके चलते आज दिनांक 05.12.2016 को दसवीं कक्षाओं के परिणाम को घोषित कर दिया गया है। एच पी बोर्ड धर्मशाला ने यह परिणाम ऑनलाइन देखने की सुबिधा प्रदान कर रखी है। जैसे ही आज बच्चों को पता चला की दसवीं कक्षाओं के परिणामों को घोषित कर दिया गया है उसके बाद बच्चों ने खुद या बच्चों के माता पिता ने अपने अपने बच्चों के परिणाम ऑनलाइन देखे सभी साइवर कैफे आज खचा खच भरे हुए नजर आये यहाँ तक की “एच पी बोसे डॉट ओ आर जी” वेबसाइट सर्वर कुछ एक इंटरनेट कंप्यूटर पर ही चल रहा है जिससे बच्चों को अपने परिणाम देखने में काफी दिकत हो रही है ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट हैं जिनके ऊपर आप दसवीं कक्षा के परिणामों को देख सकते हैं।
Breaking News: सरस्वती विद्या मन्दिर घुमारवीं की अक्षिमा ठाकुर एच पी बोर्ड में पहले स्थान पर रही इन्होने 700 में से 690 अंक प्राप्त किये
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर तहसील घुमारवीं के तीन सरस्वती विद्या मन्दिर के स्कूलों का परिणाम हम आपको यहाँ पर बता रहे हैं।
1. सरस्वती विद्या मन्दिर घुमारवीं
अक्षिमा ठाकुर पहले स्थान पर रही इन्होने 700 में से 690 अंक प्राप्त किये
निवेदिता चन्देल दूसरे स्थान पर रही इन्होने 700 में से 664 अंक प्राप्त किये
पलवी तीसरे स्थान पर रही इन्होने 700 में से 658 अंक प्राप्त किये
2. सरस्वती विद्या मन्दिर भटेड़
सिमरन शर्मा पहले स्थान पर रही इन्होने 700 में से 665 अंक प्राप्त किये
बगीशा दूसरे स्थान पर रही इन्होने 700 में से 663 अंक प्राप्त किये
सपर्श चौहान तीसरे स्थान पर रहे इन्होने 700 में से 652 अंक प्राप्त किये
3. सरस्वती विद्या मन्दिर बरोटा
पलक ठाकुर पहले स्थान पर रही इन्होने 700 में से 656 अंक प्राप्त किये
निखिल कपिल दूसरे स्थान पर रहे इन्होने 700 में से 588 अंक प्राप्त किये
मोहित कपिला तीसरे स्थान पर रहे इन्होने 700 में से 561 अंक प्राप्त किये
जे एस ग्रुप ऑफ़ कॉन्सेप्ट्स की तरफ से सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं।