इण्डियन रेलवे 2017 में नेशनल लेवल पे 30,000 नौकरियाँ देने वाला है यह एक बहुत बड़ा टार्गेट है 2017 भारत के युवाओ के लिए अपना कॅरियर बनाने का सबसे बड़ा मौका है| अगर आपने अपनी पढ़ाई ख़त्म कर ली है तो आप इण्डियन रेलवे में अभी से ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू कर दीजिये| लेकिन फॉर्म भरने से पहले यहाँ पर सारी जानकारी पढ़ना बहुत जरुरी है ताकि आप इण्डियन रेलवे में होने वाली इस भर्ती के बारे में अच्छी तरह समझ सके| ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले यह जानना बहुत जरुरी है की क्या आपकी क्वालिफिकेशन इस नौकरी के लिए पर्याप्त है तभी आप ऑनलाइन फॉर्म भरें| क्योंकी जल्द बाजी में हम लोग किसी भी नौकरी के लिए फॉर्म तो भर देते हैं और उसमें अगर कोई कमी रह गई हो तो इस दौरान हमारे फॉर्म को कैंसल कर दिया जाता है और हम अपने भरे हुए फॉर्म के रिप्लाई का इन्तजार करते रहते हैं| इसीलिए यहाँ पर इण्डियन रेलवे का फॉर्म भरने से पहले सारी जानकारी पढ़ना जरुरी है|
क्या क्वालिफिकेशन चाहिए|
अभी 2017 में इण्डियन रेलवे ने जो नौकरियाँ निकाली हैं उसके लिए 10th पास और 12th पास कैंडिडेट चाहिए| इसके अलावा अगर आपने आईटीआई से कोई कंप्यूटर का डिप्लोमा किया हो तो आपके लिए और भी बेहतर है| सभी कैंडिडेट के फॉर्म ऑनलाइन भरे जायेंगे तो अगर आप 10th पास और 12th पास हैं और आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा मौका है| महीने की अच्छी सैलरी दी जाएगी और इसके अलावा कई प्रकार की सुबिधायें भी इण्डियन रेलवे द्वारा अपने कर्मचारियों को दी जाती हैं|
इण्डियन रेलवे कौन से पदों के लिए दे रहा है नौकरियाँ|
10th पास और 12th पास कैंडिडेट तथा अन्य कोई आईटीआई से प्राप्त कंप्यूटर डिप्लोमा अगर आपके पास है तो फिर इण्डियन रेलवे की नौकरी प्राप्त करने के लिए इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें|
इण्डियन रेलवे टिकेट कलेक्टर रिक्रूटमेंट ऑफिसर
इण्डियन रेलवे टिकेट क्लर्क ऑफिसर
इण्डियन रेलवे जूनियर क्लर्क विद टाईपिस्ट
इण्डियन रेलवे अकाउंट ऑफिसर विद टाईपिस्ट
इण्डियन रेलवे कौमेरिकल क्लर्क ऑफिसर
इण्डियन रेलवे टिकेट इंस्ट्रक्टर ऑफिसर
आपको यहाँ पर बताना जरुरी है की इण्डियन रेलवे अभी प्रकार की नौकरियों को 4 से 5 क्लास में बाँटती है जैसे की नॉन टेक्निकल और टेक्निकल| टेक्निकल में सीनियर सैक्शन इंजीनियर और जेई SSE and JE, सिविल मैकेनिकल और इलेक्ट्रिक अलग प्रकार की क्वालिफिकेशन की नौकरी होती है| नॉन टेक्निकल पार्ट में कौन से पद आते हैं टाइम कीपर, सुपर बाइजर, सिंगनल मैन, ट्रैफिक मास्टर, स्टेशन मास्टर, गार्ड इस प्रकार के पद 2017 में 30,000 नौकरीयों के रूप में भरे जायेंगे| तो ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सभी प्रकार के सुझावों को अच्छी तरह से समझ लेना अति जरुरी है या फिर जब आप ऑनलाइन फॉर्म भर रहे हो तो उस समय यह जानकारी वाला आर्टिकल अपने कंप्यूटर पर खोल कर रखें ताकि आप यहाँ से ऑनलाइन फॉर्म भरने में मदद लें सके| टेक्निकल में सीनियर सैक्शन इंजीनियर और जेई SSE and JE इन दोनों नौकरियों के आवेदन के लिए अगस्त और अक्टूबर में ऑनलाइन फॉर्म भरने शुरू होंगे तो आप अभी से इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं| नम्बर में इन सब नौकरियों के लिए जिन्होंने अप्लाई किया होगा उनका परीक्षा परिणाम होगा|
किस प्रकार की परीक्षा होगी|
यहाँ पर जान ले परीक्षा में पेपर सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल के कैंडिडेट के लिए एक जैसा होगा मतलब इस एग्जाम में आपसे करंट अफेयर के प्रश्न, विज्ञानं से सम्बंधित प्रश्न, मैथ से सम्बंधित प्रश्न, जनरल अवेयरनैस जैसे पूछे जायेंगे आप ऑनलाइन आल ओवर इंडिया वेबसाइट के माध्यम से इस प्रकार के General Knowledge के प्रश्न पढ़ सकते हैं|
इण्डियन रेलवे सैलरी से सम्बंधित जानकारी| RRB Salary Structure
इण्डियन रेलवे ट्रेनिंग पिरीअड सैलरी किस तरह से देते हैं यहाँ से आप सारी जानकारी अच्छी तरह से ले सकते हैं| सी ए लगभग 36,000, टीए लगभग 36,000, गुड्स गार्ड लगभग 22,000, ए एस एम लगभग 34,000, इ सी आर सी लगभग 22,000, जे ए ए लगभग 22,000, एस सी सी टी लगभग 22,000. इस तरह से इण्डियन रेलवे का सैलरी स्ट्रक्चर रहेगा|
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए इण्डियन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Indian Railway Recruitment Board) की वेबसाइट ही चुने और कही आगे पीछे से फॉर्म भरने की जरुरत नहीं है क्योंकी हमारे द्वारा दी गई इनफार्मेशन केवल इण्डियन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ही है| अगर आप कही और से ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उसके लिए हम जिम्मेबार नहीं होंगे आप अच्छी तरह जानते हैं की आजकल नौकरियों के नाम पर आपसे ऑनलाइन फॉर्म भरवा लिए जाते हैं और फ़ीस भी ले ली जाती है तो हमारी आपसे विनती है की इण्डियन रेलवे की किसी भी नौकरी के लिए जब आप आवेदन करें तो इण्डियन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट से ही करें|
भारतीय रेलवे को 62 एम्प्लॉई चाहिए नौकरी के बारे में सारी जानकारी पढ़े|
और भी सरकारी सूचनाओं के यहाँ क्लिक करें
हमसे किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछने हेतु निचे कमेन्ट बॉक्स में लिखें|