वर्धमान भारत में एक प्रसिद्ध कम्पनी है और तरह तरह प्रोडक्ट्स बनाती है। हिमाचल प्रदेश के बद्दी में वी.एम.टी. स्पिनिंग कम्पनी लिमिटेड का एक प्लांट लगा हुआ है। जिसके लिए यह कम्पनी बहुत सारे युवाओं को नॉकरी दे रही है। कक्षा 5 से लेकर 12 वी पास युवा युवतियां यह नॉकरी कर सकती हैं। हिमाचल प्रदेश के युवाओं और युवतियों के लिए एक अच्छा मौका है।
इस प्लांट में धागा तैयार किया जायेगा और यह सारा काम मशीनों से ही किया जायेगा जिसके लिए मशीन ऑपेरटर और हेल्पर की जरुरत है आप निचे दी गई फोटो में सब कुछ अच्छी तरह से पढ़ ले।
फ़ोन नंबर इस प्रकार हैं।: 88947-23313, 88947-23303, 88947-80431
क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि (Google Adsense) से कमाने वाले 10 लोग कौन कौन से हैँ 2015 मेँ।
Part Time Jobs in Bangalore and Chennai Alloverindia.in Jobs