Renault kwid Coming Soon
Renault Kwid छोटी और सस्ती कारों की मार्केट में अब होड़ लग चुकी है। रेनॉल्ट ने “क्विड कार” Renault Kwid मार्केट में उतारी है। रेनॉल्ट ने अपनी ही डस्टर गाड़ी के डिज़ाइन को रेनॉल्ट क्विड में तब्दील किया है और एक बेहतर डिज़ाइन तैयार किया है। रेनॉल्ट कार कंपनी बड़ी महँगी कारों के लिए जानी जाती है परन्तु अब रेनॉल्ट कंपनी ने भारत में बिज़नेस किस तरह करना है ये जान लिया है और अब भारत में रेनॉल्ट कंपनी ने “रेनॉल्ट क्विड” कार उतारने की तैयारी कर ली है। ये कार एक बेहतर डिज़ाइन के साथ मार्केट में उतारी जा रही है। “रेनॉल्ट क्विड” टाटा की नैनो और मारुती की ऑल्टो 800 को 100% टकर देने वाली है।
इस गाड़ी को खरीदने की सबसे बड़ी बजह है की ये आपको 25 किलोमीटर प्रति लीटर की एवरेज देगी।
और हमें लगता है की ये गाड़ी भारत देश में सबसे ज्यादा बिकेगी क्युंकि यहाँ पर पेट्रोल और डीजल सबसे ज्यादा महँगा है। इस कार को SUV डिज़ाइन के साथ डिज़ाइन किया गया है। इन सब बातों के अलावा और क्या खूबियाँ हैं इस कार के अन्दर।
आइये जानते हैं रेनॉल्ट कंपनी ने क्या क्या फंक्शन “रेनॉल्ट क्विड” Renault Kwid में दिए और लोग क्यों इस गाडी को खरीदना चाहेंगे।
इस गाड़ी की लम्बाई 3679 एम एम है और इस गाड़ी के अन्दर का स्पेस 1579 एम एम है जो आपको लम्बी ड्राइविंग के लिए एक अच्छा स्पेस है। “रेनॉल्ट क्विड” की ऊँचाई 1478 एम एम है। इस गाड़ी में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। अगर हम गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसमें 799 सी सी का इंजन लगा हुआ है जैसा की मारुती की ऑल्टो में लगा हुआ है। “रेनॉल्ट क्विड” को अभी पेट्रोल के वर्जन में बनाया गया है।
क्यों खरीदें आप इसको।
“रेनॉल्ट क्विड” का वजन 669 किलोग्राम, पर लीटर एवरेज 25 किलोमीटर।
“टाटा नैनो” का वजन 695 किलोग्राम, पर लीटर एवरेज 23 किलोमीटर।
“मारुती ऑल्टो 800” का वजन 695 किलोग्राम, पर लीटर एवरेज 22 किलोमीटर।
तो जल्दी कीजिये और अपने नजदीकी डीलर से सम्पर्क करें।
“रेनॉल्ट क्विड” Renault Kwid कौन कौन से रंगों में उपलब्ध है।
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |