नितीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की सरकार का महागठबंधन महज 17 महीनों में दो फाड़ हो गया इसे कहते हैं “पुराने वाले 100 दिन नए वाले 2 दिन” इन्सान चाहे सारी दुनियाँ घूम ले पर आखिर में वापिस तो घर ही आना है| नीतीश जी ने लालू प्रसाद यादव के साथ भी काम करके देख लिया पर नितीश जी कहते हैं काम करने का कुछ मज़ा नहीं आ रहा| अब अगर नितीश जी को बिहार में विकास की रफ़्तार को तेज करना है और अपने कद को और ऊँचा करना है तो बीजेपी के साथ आना ही पड़ेगा क्योंकी नितीश के लिए यही फायदे की राजनीती रहेगी| और अब नितीश कुमार अच्छी तरह जानते हैं की मोदी जी का बीजेपी में कद कितना बड़ा है और अब नितीश दूसरी बार भूल नहीं करना चाहते| नितीश कुमार आजतक अपनी साफ छवि बनाये रखने में कामयाब रहे क्योंकी उनकी जिंदगी के सफर की नींव आरएसएस के साथ रही है और आरएसएस का मतलब है देश के लिए जीना अपने लिए कम और जब नितीश की रगो में बीजेपी और आरएसएस का खून दौड़ रहा हो वह दूसरी पार्टियों के साथ कब तक चलेगा|
नितीश 2013 में नरेंद्र मोदी को बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री का दावेदार नहीं मानते थे और उनका कहना था की मैं नरेंद्र मोदी की अगुवाई में काम नहीं कर सकता लेकिन आज नरेंद्र मोदी की राजनीती की चुम्बकीय शक्ति ने नितीश कुमार को बीजेपी में आने के लिए मजबूर कर दिया| और नितीश कुमार ने भी अपनी राजनीती की सूझ बुझ का एक दमदार सबूत दिया है| राजनीती उसे अपनाती है जो राजनीती को अपनाता है|
एक ओर जहाँ कांग्रेस इस राजनीती को भांपने में नाकामयाब रही वही दूसरी ओर नितीश कुमार को बिहार की जनता के साथ धोखा करने के आरोप लग रहे हैं और इन्हीं आरोपों के साथ नितीश कुमार ने आज 7/27/2017 को बीजेपी के साथ 10:00 बजे के करीब छठी बार मुख्यमंत्री की शपथ ले ली तथा सुशील मोदी जी ने डिप्टी सीएम की शपथ ली|
लालू प्रसाद यादव ने महागठबंधन मोदी लहर को रोकने के लिए बनाया था लेकिन लालू प्रसाद यादव को सोचने का मौका भी नहीं मिला और महागठबंधन दो फाड़ हो गया लालू प्रसाद यादव ने महागठबंधन के इस गुब्बारे में 17 महीनों की ही हवा भरी थी जो फुस हो गई| महज 24 घंटे में बिहार की सरकार गिराकर फिर नई सरकार बन गई| शायद यह कहना गलत नहीं होगा की बिहार की राजनीती की इस तरह कि उथल पुथल को बड़े ही शान्ति पूर्ण ढंग से और राजनीती के अचूक हथियार से नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनकी जोड़ी का कोई तोड़ नहीं|
हटवाड़ पंचायत के उप प्रधान श्री राज कुमार धीमान ने सार्वजनिक कार्य को क्षतिग्रस्त किया|
घुमारवीं की पंचायत हम्बोट के सौंखर गाँव में पिछले 15 दिनों से नल सूखे पड़े हैं|